मध्य प्रदेश

विधानसभा-सचिवालय की सरकारी उपक्रम सम्बंधी सदस्य आज बांधवगढ़ दौरे पर

जबलपुर
मध्यप्रदेश विधानसभा-सचिवालय की सरकारी उपक्रम सम्बंधी समिति के सदस्य आज बांधवगढ़ दौरे पर हैं। मंगलवार रात जबलपुर पहुंची समिति जबलपुर, उमरिया एवं अनूपपुर जिलों और इनके आसपास का दौरा करेगी।

टूरिस्ट निगम, वन विकास निगम और बिजली के नजरिए से निरीक्षण करने आई टीम में चेयरमैन विधायक लक्ष्मण सिंह,सदस्य  संजय यादव, नीना विक्रम वर्मा,अजय विश्नोई, ग्यारसीलाल रावत,जालम सिंह पटेल, प्रद्युुम्न सिंह लोधी मुन्ना भैया, बहादुर सिंह चौहान, रवि रमेशचंद्र जोशी, कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा, विजयपाल सिंह शामिल हैं। इनके साथ अपर सचिव एमएल मनवाती, अनुभाग अधिकारी रामरक्षा पटेल, सीनियर रिपोर्टर विवेक रंजन गुप्ता, रिपोर्टर अखिलेश मेश्राम, सहायक श्रीराम दुबे, सुरक्षा अधिकारी सहित भृत्य खेमानंद घिमिरे भी काफिले में शामिल हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment