छत्तीसगढ़

अंजलि को सखी सेंटर से आज छोड़ा जाएगा

रायपुर
हाईकोर्ट के आदेश पर कालीबाड़ी स्थित सखी सेंटर से अंजलि जैन को कल 20 नवंबर को सुबह 11 बजे छोड़ा जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी सूचना जारी कर दी गई है। कोर्ट ने उसकी इच्छा के हिसाब से उसे रहने का आदेश दिया है। जिला प्रशासन ने इसके पहले हाईकोर्ट के आदेश पर अंजलि को छोडऩे की तारीख 17 नवंबर तय की थी, लेकिन वहां उसके मां-बाप नहीं पहुंचे। जबकि उसके पति, अपने वकील व सामाजिक कार्यकर्ता के साथ सेंटर में घंटों बैठकर अंजलि के बाहर आने का इंतजार करता रहा। उल्लेखनीय है कि कानून- व्यवस्था बनाए रखने सखी सेंटर के आसपास 200 मीटर की दूरी पर पिछले तीन दिनों से धारा-144 लगा दी गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment